अन्नाद्रमुक की बैठक में अन्नामलाई पर होगा पलटवार ?

चेन्नई, 13 जून (आईएएनएस)। अगस्त में मदुरै में एआईएडीएमके (अन्नाद्रमुक) की बैठक होने वाली है। इससे पहले मंगलवार को यहां जिला सचिवों की एक बैठक हो रही है ताकि भाजपा के तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई द्वारा पार्टी पर लगातार किए जा रहे हमलों पर विचार-विमर्श किया जा सके।
 | 
चेन्नई, 13 जून (आईएएनएस)। अगस्त में मदुरै में एआईएडीएमके (अन्नाद्रमुक) की बैठक होने वाली है। इससे पहले मंगलवार को यहां जिला सचिवों की एक बैठक हो रही है ताकि भाजपा के तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई द्वारा पार्टी पर लगातार किए जा रहे हमलों पर विचार-विमर्श किया जा सके।

अध्यक्षता पार्टी महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (ईपीएस) करेंगे। इस बैठक मेंगठबंधन सहयोगी के. अन्नामलाई पर तीखा हमला होने की संभावना है।

अन्नामलाई पिछले कुछ महीनों से सार्वजनिक मंचों पर सहयोगी अन्नाद्रमुक पर हमला बोल रहे हैं और अन्नाद्रमुक भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को इसकी सूचना देती रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता के खिलाफ अन्नामलाई के हालिया बयान ने पार्टी को उनके खिलाफ गुस्सा और बढ़ा दिया है। अन्नामलाई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की सजा पर एक टिप्पणी की थी।

हालांकि, अन्नाद्रमुक और भाजपा दोनों के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि दोनों के बीच गठबंधन बरकरार रहेगा और सीटों के बंटवारे पर जल्द ही बातचीत शुरू होगी। बीजेपी फिलहाल दस सीटें पाकर खुश होगी, वहीं अन्नाद्रमुक चाहती है कि दिल्ली में भविष्य की योजना के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन बना रहे।

सलेम के एक सरकारी कॉलेज से राजनीति विज्ञान के सेवानिवृत्त प्रोफेसर के.आर. कार्तिकेयन ने आईएएनएस से कहा, अन्नाद्रमुक और भाजपा के बीच गठबंधन सुविधा का गठबंधन है और दोनों समीकरण को बिगाड़ना नहीं चाहते। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई बेहद अपरिपक्व नेता हैं और भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को उन पर लगाम लगानी चाहिए, अन्यथा यह टकराव पैदा कर सकता है और पार्टी के हमदर्द भ्रमित हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, यह देखना होगा कि मंगलवार को अन्नाद्रमुक जिला सचिव स्तर की बैठक में क्या होता है, लेकिन भाजपा और अन्नामलाई पर तीखे हमले होंगे।

--आईएएनएस

एसकेपी

WhatsApp Group Join Now