योगी सरकार पूरी क्षमता से प्रदेश में करा रही कोविड टेस्टिंग, रोजाना 2.50 लाख टेस्‍ट हो रहे

प्रदेश में 30 अप्रैल के बाद से कोविड के एक्टिव केसों में एक लाख से अधिक की कमी आयी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश में कोविड के एक्टिव केसों में एक लाख से अधिक की कमी दर्ज की गयी है। यह आंकड़े पिछले माह 30 अप्रैल के बाद के हैं। वहीं प्रदेश सरकार के कड़े निर्देशों के बाद प्रदेश में टेस्टिंग भी पूरी क्षमता से जारी है। अपर मुख्य सचिव सूचनानवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण मुख्यमंत्री की एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति से कम हो रहा है। 30 अपैल, 2021 से प्रदेश के कुल एक्टिव मामलों में 01 लाख 10 हजार से अधिक की कमी आई है। इसके साथ-साथ नये मामलों की संख्या में भी तेजी से कमी हो रही है। प्रदेश में प्रतिदिन कोविड टेस्ट 2.50 लाख से अधिक किये जा रहे हैं, इसे 03 लाख तक बढ़ाये जाने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये हैं।

सहगल ने बताया सर्विलान्स के साथ-साथ गाँवों में लोगों से सम्पर्क करते हुए कोविड लक्षणयुक्त लोगों की पहचान कर उनका कोविड टेस्ट तथा उन्हें मेडिकल किट प्रदान की जा रही है। निगरानी समितियों के द्वारा गाँव में रहने वाले लोगों से सम्पर्क कर कोविड लक्षणों की जानकारी ली जा रही है। कोविड लक्षण मिलने वाले लोगों का आरआरटी टीम द्वारा एन्टीजन कोविड टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाँव में संक्रमणयुक्त लोगों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए गाँव में ही पंचायत भवन/स्कूल/सरकारी इमारतों मंे आइसोलेट करके उनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में चलाये जा रहे इस अनूठे अभियान की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा नीति आयोग द्वारा की गयी है।