योगी सरकार ने प्रदेश में तेजी से आक्‍सीजन बेडों की बढ़ायी संख्‍या, अब तक 38 हजार बेड बढ़े

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना संक्रमण की समस्‍या को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आक्‍सीजन बेडों को बढ़ाने का काम तेजी से पूरा कर लिया है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में आक्‍सीजन युक्‍त बेडों की कमी को महसूस किया गया था। जिसके चलते तमाम लोगों को महामारी काल में काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा था। प्रदेश के सरकार के विशेष सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए आॅक्सीजन बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। माह अप्रैल2021 से अब तक लगभग 38,000 बेड बढ़ाये गये हैं, जिसमें अधिकतर बेड आक्सीजनयुक्त बेड हैं।

उन्होंने बताया कि कल अस्पतालों में 923 मीट्रिक टन से अधिक आक्सीजन की सप्लाई की गयी है। उन्होंने बताया कि 377 अस्पतालों में वातावरण से आॅक्सीजन बनाने के प्लाण्ट लगाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 15 अस्पतालों में आॅक्सीजन प्लाण्ट चालू हो गये हैं। उन्होंने बताया कि आॅक्सीजन की सप्लाई की पूरी प्रक्रिया के लिए प्रदेश में बनाये गये साफ्टवेयर की तारीफ नीति आयोग द्वारा की गई है। प्रदेश सरकार नई औद्योगिक नीति ला रही है, जिसके तहत निजी क्षेत्र में भी आॅक्सीजन प्लाण्ट लगाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।