सोमवार से यूपी के पांच और जिलों में शुरू हो जाएगा 18+ युवाओं के लिए वैक्‍सीनेशन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में 18 प्‍लस युवाओं के लिए कोरोना वैक्‍सीनेशन अभियान को और तेज करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। यूपी के पांच जिलों में सोमवार से कोरोना वैक्‍सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा। रविवार तक इन जिलों को वैक्‍सीन की डोज की खेप पहुंच जाएगी। अभी तक यूपी के 18 जिलों में वैक्‍सीनेशन कराया जा रहा था। अब कुल 23 जिलों में वैक्‍सीनेशन शुरू हो जाएगा।

गौरतलब  है कि केन्‍द्र सरकार के निर्देष पर 18 प्‍लस युवाओं के एक मई से वैक्‍सीनेशन अभियान शुरू किया गया था लेकिन यूपी में वैक्‍सीन की पर्याप्‍त डोज ना होने के कारण सभी जिलों में एक साथ वैक्‍सीनेशन शुरू नहीं हो पाया था। योगी सरकार के प्रवक्‍ता ने शनिवार को इस बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि अभी तक प्रदेश के अट्ठारह जिलों में वैक्‍सीनेशन सफलता पूर्वक शुरू करा दिया गया था। अब सोमवार से पांच और जिलों में वैक्‍सीनेशन शुरू करा दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रत्‍येक युवा को वैक्‍सीनेट करना प्रदेश सरकार की जिम्‍मेदारी है। सीएम ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की।