यूपी के मात्र सात जिलों के 85 सेंटरों पर आज से शुरू हुआ युवाओं के लिए वैक्‍सीनेशन का अभियान

सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में तो बरेली पंचायत राजमंत्री ने किया शुभारंभ

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को युवाओं के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत प्रदेश में कर दी। सीएम योगी ने अवंतीबाई अस्‍पताल में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। शुक्रवार को ही देर शाम अपना स्टेट प्लेन भेज कर हैदराबाद से वैक्सीन की खेप मंगवाई। अधिक वैक्‍सीन की उपलब्‍धता ना होने पर यूपी के केवल सात जिलों में ही वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि, आज शनिवार से 18+ के वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ है। 7 जिलों के 85 सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, ज्यादा प्रभावित जिलों को पहले चुना। 45+ के लिए तीसरे चरण का कार्यक्रम शुरू, वैक्सीनेशन के कार्यक्रम निशुल्क है, ‘केंद्र-प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही’, इस महामारी में बचाव ही बेहतर उपाय, मेरी अपील है कि अनावश्यक न निकलें, बुजुर्ग-बच्चे घर पर हीं रहें।

बरेली में पंचायत राज मंत्री ने किया शुभारंभ

प्रदेश के पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने महिला अस्‍पताल में युवाओं के लिये कोरोना वैक्सीन लगवाने के शुभारंम्भ किया  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार कोरोना जैसी  महामारी से  निबटने को पूरी तरह सक्षम है। ये टीकाकरण का तीसरा राउंड है  इसमें युवाओं को टीका लगाया जाएगा  और प्रत्येक नागरिक को कोरोना की वैक्सीन लगवाना चाहिए। शनिवार से से  18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण का काम शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 3000 युवाओं के वैक्सीनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए शुक्रवार को पंजीकरण के साथ चिन्हित केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन की साइट भी खोल दी गई है। सी एमओ डॉक्टर सुधीर कुमार गर्ग ने बताया की वैक्सीन की कमी से शनिवार को केवल चिन्हित सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही टीकाकरण होगा। कोई भी निजी अस्पताल शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन नहीं कर सकेगा। यदि किसी निजी सेंटर ने 18 से 44 साल तक के युवाओं का टीकाकरण किया तो कार्रवाई होगी। विभाग ने अट्ठारह से 44 वर्ष के लोगों के लिए 13 जगह टीकाकरण की निर्धारित की है। यह टीकाकरण महिला अस्पताल वानखाना स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर सीएससी मणिनाथ स्वास्थ्य केंद्र मौला नगर स्वास्थ्य केंद्र गंगापुरम स्वास्थ्य केंद्र बिथरी चैनपुर सीएचसी इज्जत नगर स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइन स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर स्वास्थ्य केंद्र ओल्ड सिटी स्वास्थ्य केंद्र तथा बाकरगंज स्वास्थ्य केंद्र  निर्धारित किए हैं। इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर सुधीर गर्ग ए डी एस आई सी डॉक्टर सुबोध शर्मा , और अनेक स्वास्थ्य अधिकारी समेत अन्‍य अफसर मौजूद रहे।