यूपीएसएसएससी लिखित परीक्षा का रिजल्‍ट जारी, आफिशियल वेबसाइट पर देखें

जूनियर अस्टिेंट के पदों के लिए थी यह लिखित परीक्षा 
 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में वि‍भिन्‍न विभागों में जूनियर असिस्‍टेंट के पदों पर हुयी भर्ती के लिए आयोजित लिखि‍त परीक्षा का परिणाम आज शनिवार को जारी हो गया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 के जरिए प्रदेश सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2020 का रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है। कैंडिडेट्स यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे वे अब आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट के साथ कट ऑफ भी चेक कर सकते हैं।

जिन कैंडिडेट्स को कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) के 1403 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है उन्हें अब अगले चरण की परीक्षा (टाइपिंग टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा के आधार पर 13954 अभ्यर्थियों को टाइपिंग टेस्ट के लिए सफल घोषित किया गया है. टाइपिंग परीक्षा के लिए तारीख समय और परीक्षा सेंटर को अलग से घोषित किया जाएगा।