यूपी में 30 जून तक कर सकेंगे स्‍कूलों की मान्‍यता के लिए आवेदन

 | 
न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी (कोविड़-19) से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के दृष्टिगत विद्यालयों को मान्यता प्रदान किए जाने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  कोरोना महामारी के दृष्टिगत उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के कारण शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए विद्यालयों को मान्यता प्रदान किए जाने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून 2021 (बिना विलंब शुल्क) कर दिया गया है।