यूपी: इस बार हाईटेक तरीके से होगी बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी, जानें क्‍या होगा तरीका

सूबे में आठ मई से बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। इस बार बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी विशेष रूप से की जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए विशेष रूप से निगरानी तंत्र बनाया जा रहा है। मंडलवार कम्‍प्‍यूटर और आपरेटर भेजे जाएंगे और हाईटेक तकनीक से बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी की जाएगी। संयुक्‍त्‍ शिक्षा निदेशक शिविर ने सभी संयुक्‍त्‍ शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर इस संबंध में तैयारी करने को कहा है। उन्‍होंने सभी जिलों से परीक्षा संबंधी सूचनाएं भी देने को कहा है। दरअसल इस बार बोर्ड परीक्षाओं की आनलाइन निगरानी के लिए यह सारी कवायद की जा रही है।

8 मई 2021 से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं. परीक्षा के लिए केंद्र लगभग फाइनल कर लिए गए हैं। परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकाल के तहत किया जाएगा। 21 अप्रैल 2021 को आजमगढ़, सहारनपुर, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, झांसी, चित्रकूट, मिर्जापुर व मेरठ के कम्प्यूटर ऑपरेटरों को रिपोर्ट करने को कहा गया है। वहीं 22 अप्रैल 2021 को आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बस्ती, देवीपाटन, मुरादाबाद, प्रयागराज, कानपुर व लखनऊ मंडल के कम्प्यूटर ऑपरेटरों को रिपोर्ट करने को कहा गया है।