यूपी: परिवहन निगम के बेड़े से हटेंगी स्‍कैनिया बसें

कोरोना काल के घाटेे के कारण लिया फैसला 
 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी परिवहन निगम अपने बेड़े से स्‍कैनिया बसों को हटाएगा। परिवहन निगम ने अगले तीन माह में इन बसों के अनुबंध को समाप्‍त करने के लिए स्‍कैनिया बसों के मालिकों को नोटिस भी भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना काल के घाटे को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह निर्णय लिया है। विभाग के इस निर्णय के बाद से ही स्‍कैनिया बसों के मालिकों में खलबली मची हुयी है। दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण परिवहन विभाग इन दिनों घाटे की मार झेल रहा है।

लिहाजा खर्चों में कटौती करने के फार्मूले पर काम करते हुए परिवहन निगम ने स्‍कैनिया बसों के अनुबंध समाप्‍त करने का निर्णय लिया है। परिवहन विभाग ने अनुबंध समाप्‍त करने के लिए स्‍कैनिया के मालिकों को अल्‍टीमेटम जारी कर दिया है। निगम के इस निर्णय के बाद स्‍कैनिया मालिकों को अब घाटे का डर सता रहा है।