यूपी: प्रधानी जीतने के जोश में दूसरे प्रत्‍याशी के घर में घुसे प्रधान और समर्थक, जमकर तोड़फोड़, मारपीट

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में पंचायत चुनावों के बाद अब जीत और हार की रंजिशों का दौर भी शुरू हो गया है। प्रधानी चुनावों में जीते और हारे प्रत्‍याशी एक दूसरे से भिड़ रहे हैं। ताजा मामला यूपी के लखीमपुर जिले का है यहां जीते हुए प्रधान व उसके समथर्कों ने दूसरे प्रत्‍याशी के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने पर प्रधानी का चुनाव लड़े प्रत्‍याशी और उसके परिजनों के साथ मारपीट भी की गयी है। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर घर में रखा सामान और बाइक आदि तोड़फोड़।

थाना फरधान क्षेत्र के गांव पड़रिया कलां में त्रिस्‍तरीय चुनाव 2021 में ग्राम पंचायत पड़रिया कलां से प्रधान पद से विजयी हुए कर्रार खां ने अपने साथियों सहित तमाम लोगों के साथ मिलकर गांव के ही हारे हुए प्रत्याशी अब्दुल जब्बार खां के घर पर धावा बोल दिया। प्रधानी की दबंगई दिखाते हुए अभी से ही गांव के लोगों का जीना हराम करना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि एक ही गांव में चार प्रत्याशी प्रधान पद से लड़ रहे थे। इन दोनों का घर एक ही पास है। कर्रार खां व उनके समर्थकों ने जीत के पहले दिन से ही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अब्दुल जब्बार खां के घर पर जुलूस निकालना व गोला बारूद आदि का प्रयोग करना शुरू कर दिया। जिस पर प्रत्याशी जब्बार खां ने विरोध किया और कहा कि यह सब आप लोग अपने घर पर करो मेरे घर पर क्यों कर रहे हो। जिस पर आग बबूला होकर कर्रार खां व उनके समर्थकों ने जब्बार खां के घर पर इटों व पत्थरों से धावा बोल दिया। तथा ईटों व पत्थरों से मार मार कर शीशे से निर्मित विंडो व दरवाजों को तोड़  दिया । ईटो व पत्थरों की मार से घर की महिला तथा बेटियों को काफ़ी चोटें आई हैं। जब्बार खां ने अपनी जान बचा कर किसी प्रकार वहां से भाग कर   डायल 100 को सूचना दी। जिस पर डायल 100 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। और लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन फिर भी  दबंगों ने पुलिस का कहना नहीं माना। जिस पर डायल 100 ने फोर्स को मौके पर बुलाया। तब पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज करना शुरू किया । तब जाकर वहां से दबंग भाग निकले। पुलिस ने दोनों पक्षों की सूचना दर्ज़ कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।