यूपी: पुलिस ने सौ लोगों पर एफआईआर करके दिया सपा नेता को बेटे के जन्‍मदिन का तोहफा

कोरोना गाइडलाइन का उल्‍लंघन कर हो रही थी पार्टी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सपा नेता ने बेटे की बर्थडे पार्टी में सौ से अधिक लोगों को बुला लिया और इसकी परमीशन भी नहीं ली। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में सौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सोशल मीडिया पर पार्टी के फोटो वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मामला यूपी के हरदोई जिले का है। कोरोना गाइडलाइन के उल्‍लंघन के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।  

सपा जिला महासचिव वीरे यादव के बेटे का जन्मदिवस बुधवार को था। जिसके उपलक्ष्य में हरदोई शहर से दूर अरवल थाना क्षेत्र के बरगदापुरवा गांव में आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में बिना मास्क लगाये लोगों की काफी भीड़ थी। जिसका वीडियो और फोटो कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद खुद सपा नेता सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी।

100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एफआईआर कॉपी में लिखा है कि वीरे यादव कानून को नहीं मानता है। फ़िलहाल मामला दर्ज होने के बाद वीरे यादव फरार है। यही नहीं सपा नेता ने अपना फेसबुक एकाउंट भी डीएक्टिवेट कर दिया है।