यूपी: जमीनी विवाद में युवक को भाले से गोदा, बचाने आयी मामी पर भी हमला, तीन पर रिपोर्ट दर्ज

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के अयोध्‍या जिले में जमीनी विवाद में युवक को भाले से हमला करके गोद डाला। हमले में भाला लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को बचाने आयी मामी और उसका परिवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर गांव के ही बताए जा रहे हैं बताया जा रहा है कि इससे पहले भी युवक को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

मामला अयोध्‍या के बीकापुर थानाक्षेत्र के परुआ गांव का है। यहां के निवासी सुनील सिंह पुत्र भीमसिंह का आरोप है कि जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर रविवार देर शाम गांव के ही निवासी विपक्षी प्रमोद सिंह, अशोक सिंह तथा उनके पक्ष के लोगों ने उनके ऊपर भाला से प्रहार किया गया। जो उनके जांघ में लगा। परिजन रात में ही घायल युवक को ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि दवा उपचार करने के बाद जब वह घर पहुंचा तो विपक्षियों ने दोबारा उनके घर पर आकर गाली-गलौच अभद्रता और धमकी दी गई। रात में पीआरबी पुलिस को फोन करने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचीं। कोतवाली के उपनिरीक्षक मान बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।