यूपी: सज गया पंचायत चुनाव के अंतिम रण का मैदान, आज 17 जिलों में हो रही वोटिंग

ढाई लाख कर्मी, 55 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों का सबसे बड़ा चरण होगा आज का चुनाव

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना संक्रमण के बीच ही पंचायत चुनावों के अंतिम रण का मुकाबला भी आज पूरा हो रहा है। यूपी के 17 जिलों में आज पंचायत चुनावों के विभिन्‍न पदों के लिए चुनाव हो रहा है। प्रदेश भर में मतदान के लिए 19035 केन्‍द्र बने हैं जिनमें 48554 बूथ बनाए गए हैं। आज कुल 29821443 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में 55,32,516 उम्मीदवार मैदान में हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संक्रमण से बचाव के उपायों को सख्ती से पालन करने के निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिए हैं।

आज गुरूवार को बुलंदशहर, हापुड़, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ में वोटिंग होगी।

ढाई लाख कर्मी निपटाएंगे चुनाव

निर्वाचन आयोग ने मतदान कराने के लिए 2,43,708 अधिकारियों-कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया है। इसमें 395 जोन मजिस्ट्रेट और 2665 सेक्टर मजिस्ट्रेट शामिल हैं। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 16 निर्वाचन अधिकारी और 96 सहायक निर्वाचन अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 177 निर्वाचन अधिकारी और 1599 सहायक निर्वाचन अधिकारी लगाए गए हैं। वहीं, ग्राम प्रधान पदों के लिए 208 निर्वाचन अधिकारी और 2136 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात हुए हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

मतदान शांतिपूर्ण निपटाने के लिए 375 सब इंस्पेक्टर, 15,040 हेड कांस्टेबल, 54,020 कांस्टेबल और 64,444 होमगार्ड और 2200 पीआरडी जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 51 कंपनी PAC और 10 कंपनी CRPF को भी तैनात किया गया है।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत वोटिंग का दावा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मतदान से पहले केंद्रों पर सफाई और सैनिटाइजेशन का निर्देश दिया था। इस आदेश के अनुपालन में निदेशक पंचायत राज किंजल सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। सफाई और सैनिटाइजेशन हो चुका है। बूथों पर हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर दिया गया है। इसके लिए 14,120 पंचायतों में 9924 सफाई कर्मी और 31,000 आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहू को ड्यूटी पर लगाया गया है। इन कर्मियों को ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर दिया गया है।

39 बूथों पर पुर्नमतदान भी होगा
दूसरे चरण के 20 जिलों में 19 अप्रैल को हुए मतदान में जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षकों की सिफारिश के आधार पर 39 बूथों पर आज फिर से मतदान हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रतापगढ़ के 21, आजमगढ़ और वाराणसी में 5-5, अमरोहा, एटा और लखीमपुर खीरी में 2-2 और चित्रकूट-सुल्तानपुर में एक-एक बूथों पर आज मतदान हो रहा है।