देश भर में 18 से 45 साल वाले सभी लोगों के टीकाकरण के लिए आज से प्रक्रिया शुरू, कोविन एप पर ऐसे करें पंजीकरण

फोटो आईडी और पंजीकरण रसीद दिखाकर मिलेगी वैक्‍सीन की डोज

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। देश भर में 18 साल ऊपर के युवाओं के लिए कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण कराने के लिए आज बुधवार से पंजीकरण शुरू हो गया है। आज से कोविद पोर्टल पर जाकर या आरोग्‍य सेतु एप पर जाकर कोई भी कोविड वैक्‍सीन लेने के लिए पंजीकरण करा सकता है। 18 साल से ऊपर की आयु वालों के लिए एक मई से टीकारण अभियान शुरू हो जाएगा। इस टीकाकरण अभियान में सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों के साथ साथ निजी अस्‍पतालों को भी शामिल किया गया है। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार पहली डोज के निर्धारित समय गुजर जाने के बाद दूसरी डोज दी जाएगी।

फिलहाल सरकार की ओर से केवल 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को ही कोविड वैक्‍सीन देने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा था। अब 18 से 45 साल की आयु वालों को भी कोविड वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराने के लिए सरकार के निर्देशों के बाद आज बुधवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। टीकाकरण कराने के लिए सभी दस्‍तावेजी प्रक्रियाओं को पहले की तरह ही रखा गया है। पंजीकरण कराने के बाद पंजीकृत मोबाइल नम्‍बर पर कर्न्‍मेशन मैसेज आएगा। मैसेज के अनुसार ही एप्‍वाइंटमेंट दिया जाएगा और टीकाकरण के लिए बुलाया जाएगा उसी एप्‍वाइंटमेंट के अनुसार निर्धारित दिन और समय पर टीकाकरण कराने के लिए पहुंचना होगा। वैक्‍सीन लगवाने के समय पंजीकरण रसीद और फोटो आईडी साथ लेकर जाना अनिवार्य है।