सुलतानपुर: चुनावी रंजिश में एक और प्रत्‍याशी की पीट पीटकर हत्‍या

गांव में तनाव, भारी फोर्स तैनात, मेनका गांधी का संसदीय क्षेत्र है सुलतानपुर 

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में पंचायत चुनावों की रंजिशें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब तक प्रदेश भर में चुनावी रंजिशों में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं वहीं कई जघन्‍य अपराधों को भी अंजाम दिया जा चुका है। ताजा मामला यूपी के सुलतानपुर जिले से है। गुरूवार की रात यहां एक गांव के प्रधानी चुनाव में उतरे प्रत्‍याशी की ताबड़तोड़ लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्‍या कर दी गयी। प्रधान पद के प्रत्‍याशी की हत्‍या के बाद से ही गांव में तनाव फैला हुआ है। बवाल की आशंका प्रशासन ने यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है। प्रत्‍याशी के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सुलतानपुर के चांदा थाना क्षेत्र के फर्मापुर निवासी अमरदेव गौतम पंचायत चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी थे। गुरुवार रात वे पड़ोस के मुनीपुर गांव में पहुंचे थे। आरोप है कि वहां उनका राजेंद्र वर्मा से बातचीत के दौरान वाद-विवाद बढ़ गया। राजेंद्र वर्मा और उनके परिवार वालों ने अमरदेव गौतम के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में उनकी मौत हो गई। फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। लहूलुहान हालत में अमरदेव गौतम को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार रात में मामूली कहासुनी में प्रधान प्रत्याशी अमरदेव गौतम को बुरी तरह मारा पीटा गया। इससे अमरदेव गौतम की मौत हो गई है। मामले में अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।