कांवड़ियों पर लाठीचार्ज व बवाल रोकने में नाकामी पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी हटाए, धुले सुशील चन्द्रभान बरेली के नए एसएसपी

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली के पुराना शहर के जोगीनवादा में हुए बवाल और पुलिस लाठीचार्ज के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर सीतापुर के एसपी घुले सुशील चन्द्रभान को विपरीत हालात संभालने के लिए बरेली भेजा गया है। बवाल संभालने में नाकाम मानते हुए इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को भी निलंबित कर दिया गया है। आईपीएस प्रभाकर चौधरी को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है।

जोगीनवादा में सुबह से चल रही रस्साकसी के बीच शाम पांच बजे एसएसपी प्रभाकर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने पहले सख्ती दिखाते हुए बलपूर्वक लोगों को हटाना शुरू किया। फिर बवाल बढ़ने पर लाठीचार्ज करना पड़ा। एसएसपी का दावा था कि अराजकतत्वों ने हवाई फायरिंग की, इस कारण लाठीचार्ज करना पड़ा। डीएम शिवाकांत द्विवेदी की मौजूदगी में हुए लाठीचार्ज में कांवड़ियों समेत कुछ महिलाएं भी घायल हुईं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर डीजे जब्त कर लिया गया। 

कांवड़ जत्थे में शामिल डीजे पर बजाए जा रहे गानों को लेकर पुलिस के आपत्ति करने से यह पूरा बवाल हुआ। कांवड़ियों पर लाठीचार्ज को सपा व दूसरी विपक्षी पार्टियों के मुद्दा बनाने पर शासन गंभीर हुआ। 

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कहा कि एक पक्ष को समझा दिया गया था। वह लोग गलियों में 150 मीटर अंदर चले गए थे। कांवड़ यात्रा निकलने से पहले उसमें शामिल अराजक तत्वों ने हवाई फायरिंग कर दी। तब लाठी चलवाकर लोगों को खदेड़ना पड़ा। स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर फोर्स मौजूद है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो व फुटेज मौजूद है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub