आरएमए बजट परिचर्चाः चुनावी साल होने पर भी बजट पॉलटिकल नहीं : दिनेश गोयल

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में रुहेलखंड मैनेजमेंट एसोसिएशन (RMA) और न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से आयोजित बजट 2023 पर परिचर्चा में इंडियन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि चुनावी साल होने के बाद भी बजट में कहीं से भी राजनीति की झलक नहीं दिखती, ये बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि सरकार का बजट देश में आर्थिक विकास के नए रास्ते खोलेगा।

आईआईए महासचिव ने बजट परिचर्चा में कहा कि सरकार ने जो बजट के जरिए जो माहौल बनाने की कोशिश की है, उसके दूरगामी परिणाम बहुत बेहतर सामने आएंगे। मोदी सरकार ने नए विजन के साथ सभी वर्गों के विकास पर फोकस रखा है। बाजार में पैसे की आवक होगी तो बाजार चमकेगा। आम आदमी की जेब में पैसा होगा तो उद्योग-कारोबार सब मजबूत होंगे। सरकार इसी दिशा में काम करती दिखाई दे रही है। बजट परिचर्चा में मशहूर उद्योगपति घनश्याम खंडेलवाल, आईआई के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश गोयल,आरएमए अध्यक्ष मनीश शर्मा, आरएमए सैक्रेटरी कदीर अहमद, डीजी इन्फ्रा ग्रुप के एमडी धर्मेन्द्र गुप्ता, डॉ आशीष गुप्ता, मैनेजिंग एडीटर डॉ स्वतंत्र कुमार, केसीएमटी के चेयरपर्सन विनय खंडेलवाल, सीए कपिल वैश्य, डॉ संत कुमार, एसके सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन डॉ नीरज सक्सेना ने किया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub