वाराणसी में 899 रूपए में मिलेगा रेमेडिसिवर इंजेक्‍शन, प्रशासन ने तय किया रेट

एबुलेंस वाले भी नहीं ले सकेंगे अधिक दाम, हेल्‍पलाइन नम्‍बर पर कर सकते हैं शिकायत  

 | 

अधिक दाम वसूलने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। वाराणसी जिले में अब रेमेडिसिवर इंजेक्‍शन निर्धारित 899 रूपए में मिलेगा। डीएम कौशलराज शर्मा ने इंजेक्‍शन के दाम तय करके कड़ी नसीहत के साथ निजी अस्‍पतालों को 990 रेमेडिसिवर इंजेक्‍शन मुहैया कराए हैं। डीएम ने सख्‍त निर्देश दिए कि यदि कोई भी अस्‍पताल इंजेक्‍शन के इससे अधिक रेट वसूलता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एंबुलेंस चालकों द्वारा मनमानी कीमतें वसूले जाने की शिकायत के बाद जिला प्रशासन की ओर से डीएम ने हेल्‍पलाइन नम्‍बर जारी कर दिया है। डीएम ने शुक्रवार को कहा कि एंबुलेंस वाले अगर अधिक पैसे मांगे तो प्रशसन के हेल्‍पलाइन नम्‍बर पर फोन करके शिकायत दर्ज कराएं। डीएम ने चेतावनी दी कि महामारी के समय लोगों से अधिक दाम वसूलने वाले एंबुलेंस वालों पर भी सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

कमिश्नरेट ने भी जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कई दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एम्बुलेंस चालक मनमाना कीमत मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने का ले रहे है। पुलिस कमिश्नरेट के यातायात हेल्पलाइन नंबर 7317202020 वाट्सएप या कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते है। मृतकों, कोविड मरीजों, सामान्य मरीजों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस, ऑटो, ई रिक्शा चालक मनमाना पैसा मांगे तो शिकायत किया जा सकता है।