झांसी में रावण का 6500 का चालान, जानिए ये है पूरा मामला

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के झांसी जिले में रावण का का चालान हो गया। दरअसल एक युवक ने बाइक पर रावण लिखाया हुआ था जिस पर पुलिस ने उसका चालान किया है। झांसी में शुक्रवार को पुलिस ने एक बाइक सवार युवक का 6500 का चालान किया। युवक ने नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर उस पर रावण लिखवा रखा था। पुलिस ने बाइक के साथ युवक की फोटो सोशल मीडिया पर जारी की है। लोगों को चेताया है कि इस तरह की नंबर प्लेट से छेड़छाड़ पर कार्रवाई जरुर होगी।

दरअसल, कोतवाली पुलिस शुक्रवार को बड़ागांव गेट बाहर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक को रोका गया। उसने नंबर प्लेट पर रावण लिखवा रखवा था युवक की पहचान शुभम के रुप में हुई है। उसकी बाइक के आगे भी रावण लिखा था।

पुलिस ने शुभम से ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो उसने मना कर दिया। उसके पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस था ना ही हेलमेट पहन रखा है। नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की गई है, इसके बाद पुलिस के द्वारा गलत नंबर प्लेट के लिए 5 हजार रुपए, हेलमेट ना होने पर 1 हजार रुपए और ड्राइविंग लाइसेंस ना होने पर 500 का चालान ऑनलाइन किया गया है।