अयोध्‍या में 29 अगस्‍त को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद कर सकते हैं रामायण कान्‍क्‍लेव का उद्घाटन

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। अयोध्‍या में रामायण कान्‍क्‍लेव का उद्घाटन राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों होगा। राष्‍ट्रपति का 29 अगस्‍त को अयोध्‍या पहुंचने का कार्यक्रम है इस दौरान राष्‍ट्रपति अयोध्‍या में कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्‍यास भी कर सकते हैं।

हालांकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के इस कार्यक्रम के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन शासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह 29 अगस्त को विशेष विमान से राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे और यहां से प्रेसिडेंशिल ट्रेन का सफर करते हुए राम नगरी जाएंगे। इससे पहले गत 25 जून को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द प्रेसिडेंशियल ट्रेन से दिल्ली के सफदरजंग से कानपुर पहुंचे थे, जहां वह अपने पैतृक गांव गए थे। बाद में प्रेसिडेंशियल ट्रेन से ही वह कानपुर से लखनऊ भी आए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे और रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। दरअसल उप्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग ने 29 अगस्त से 01 नवम्बर तक प्रदेश के कई स्थानों पर रामायण कॉन्क्लेव के आयोजन का प्रस्ताव किया है। इस संबंध में विभाग द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण भी किया गया। विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन अयोध्या में और समापन राजधानी लखनऊ में किया जाएगा।