राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद का सीएम योगी और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रयागराज पहुंचने पर किया स्‍वागत

संगमनगरी में तीन महत्‍वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, छह घंटे तक यहीं रहेंगे प्रेसीडेंट

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शनिवार को संगमनगरी प्रयागराज पहुंच गए हैं। यहां वे तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रयागराज पहुंचने पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ और राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्‍ट्रपति का स्‍वागत किया। आज शनिवार को करीब छह घंटे तक राष्‍ट्रपति प्रयागराज में ही रहेंगे। यहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के चैंबर व मल्टीस्टोरी पार्किंग का शिलान्यास करेंगे।

वीवीआईपी प्रोग्राम की वजह से रूट बदले

आज अगर बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। संगम सिटी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 घंटे बिताएंगे। बम्हरौली एयरपोर्ट से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सड़क मार्ग से इलाहाबाद हाईकोर्ट के पोलो ग्राउंड में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसलिए बमरौली से लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट तक सुबह 10 अजे से अपराह्न 3 बजे तक आवागमन बिल्कुल बंद रहेगा। हाई कोर्ट जाने वाले मुख्य मार्ग व सर्किट हाउस की सड़क पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

ये रास्‍ते ब्‍लाक रहेंगे

एसपी ट्रैफिक अखिलेश भदौरिया ने बताया कि कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी के रास्ते प्रयागराज आने वाली रोडवेज की बसों, कार्मिशयल वाहनों को कोखराज से हाईवे होते हुए नवाबगंज बाइपास से फाफामऊ, तेलियरगंज होते हुए शहर में प्रवेश कराया जाएगा। प्रयागराज से कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर की तरफ जाने वाले वाहन भी इसी रास्ते का प्रयोग करेंगे। पूरामुफ्ती, धूमनगंज, सुलेम सराय के रास्ते पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।

ये बने डायवर्जन

एसपी ट्रैफिक ने बताया कि प्रयागराज से जौनपुर-वाराणसी मार्ग से वाहन आ-जा सकेंगे। बसों व दूसरे वाहन सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, मेडिकल चौराहा और फिर रामबाग फ्लाइओवर ब्रिज होते हुए बैरहना, अलोपीबाग फ्लाइओवर शास्त्री पुल पर जाएंगे। रीवा, चित्रकूट, मीरजापुर के लिए रामबाग फ्लाइओवर से बैरहना, बांगड़ चौराहा से नया यमुना पुल होते हुए लेप्रोसी मिशन चौराहे का रूट निर्धारित किया गया है।