बरेली में पुलिसकर्मियों ने नाबालिग किशोर को पीटा, वीडियो वायरल, फिर एसएसपी ने किया ये काम

 | 
police ne yuvak ko peeta

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में दो पुलिसकर्मियों ने एक 14 वर्षीय किशोर की जमकर पिटायी कर दी। पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। पुलिसकर्मियों की निमर्मता का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामला थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक नाबालिग किशोर सड़क किनारे जा रहा है, तभी बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, उन्होेंने पहले किशोर को धक्का दिया, इसके बाद बाइक से डंडा निकालकर उसकी पिटायी शुरू कर दी।

वीडियो वायरल होने के बाद अफसर हरकत में आये तो पूरी घटना की रिपोर्ट तलब कर ली। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।  

WhatsApp Group Join Now