बरेली में गौतस्करों पर पुलिस कहर जारी, दो और को लगी गोली

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी बरेली में गायों की तस्करी और उनका वध करने वाले अपराधियों पर पुलिस की बंदूकें लगातार गरज रही हैं। कई दिन से जारी ताबड़तोड़ एनकाउंटर की कड़ी में एक मुठभेड़ जुड़ गई है। थाना हाफिजगंज इलाके में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे कुख्यात गौतस्कर मोहसिन और राशिद को गोली लगी है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरेली में तीन दिन के अंदर यह सातवां एनकाउंटर है।

गौतस्करों के खिलाफ इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई रुहेलखंड में पहली बार देखी जा रही है। गौवंशीय पशुओं की तस्करी और उनका वध करने वाले अपराधी गैंग जिले में कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहे थे। गौकशी की घटनाएं होने से हिंदू समाज में बार-बार उबाल देखने के मिल रहा था। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने लापरवाह थानेदारों को जहां सस्पेंड और लाइन हाजिर करना शुरू किया, तो पूरे जिले में पुलिस गौतस्करों पर कहर बनकर टूट पड़ी है और कुछ दिन में सवा सौ से अधिक गौतस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि रात में थाना हाफिजगंज पुलिस ने भंडसर गांव के पास गौतस्करों की घेराबंदी की। दोनों ओर से हुई फायरिंग में सिपाही बोबी कुमार घायल हो गए, जबकि गौतस्कर मोहसिन और राशिद के पैर में गोली लग गई। जबकि उनके साथ अनस, अन्ना और शानू भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में दबिशें जारी हैं। पकड़े गए गौतस्करों पर तमाम आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub