वाहन चेकिंग में पुलिस डिपार्टमेंट की बल्ले- बल्ले, अकेले बरेली में तीन करोड़ जुर्माना वसूला
न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में जब तक हर वाहन चालक के सिर पर हेलमेट नहीं दिखेगा तब तक पुलिस की वाहन चेकिंग चलती रहेगी। वाहन चेकिंग के जुर्माने से सरकारी खजाना भी मालामाल हो रहा है। सीएम योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में ही वाहन चेकिंग का अभियान चल रहा है। डग्गामार और बिना पंजीकरण वाले वाहनों की धरपकड़ को पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है।
अकेले बरेली में ही सुबह और शाम को पुलिस के वाहन चेकिंग अभियान में अब तक 21 हजार से अधिक वाहनों का चालान किया जा चुका है। अभी तक लापरवाह वाहन चालकों से तीन करोड़ के करीब जुर्माना भी वसूला जा चुका है। बता दें कि ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती के लिए पुलिस विभाग ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पूरे शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है।
इस अभियान के तहत शहर के कई चौराहों और प्वाइंटों पर पुलिस सुबह और शाम को चेकिंग कर रही है। सघन चेकिंग अभियान में कई वाहन चालकों को तो हिदायत देकर छोड़ दिया जाता है, लेकिन अधिकतर मामलों में वाहन चालको पर चालान की कार्रवाई जारी है। एक बार चालान के बाद फिर से दोबारा नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर भी भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।