हिन्दू देवी देवताओं पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट, पूर्व विधायक मुस्लिम खां का बेटा अबू तलहा गिरफ्तार

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। भड़काऊ पोस्ट डालने पर बदायूं पुलिस ने पूर्व बसपा विधायक मुस्लिम खां के बेटे अबू तलहा को गिरफ्तार कर लिया है। कोटा के एक संस्थान के छात्र की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

पुलिस के मुताबिक, बदायूं के ककराला कस्बे में रहने वाले पूर्व विधायक मुस्लिम खां के बेटे अबू तलहा के खिलाफ पुलिस के ट्विटर हैंडल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। अबू तलहा ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से हिन्दू देवी देवताओ के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। खुद को किंग बताकर वह सोशल मीडिया पर रौब छाड़ता था। उसकी उन्मादी पोस्ट देखने वालों यूजर्स ने विरोध में प्रतिक्रिया दीं। कोटा से तैयारी कर रहे पटना, बिहार के छात्र मयंक राज ने आपत्ति जाहिर करते हुए अबू तलहा की पोस्ट के स्क्रीन शॉट यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल को भेजकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद ट्विटर से जुड़े लोगों की तमाम आपत्ति भरी प्रतिक्रिया आने लगीं।

यूपी पुलिस मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेकर बदायूं पुलिस को कार्रवाई के लिये निर्देश दिये गये। इसके बाद अलापुर पुलिस ने अबू तलहा को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि पूर्व विधायक मुस्लिम खां इस समय हज को गया है। मुस्लिम खां शेखूपुर से बसपा के टिकट पर विधायक रहे हैं। वहीं मां मुस्लिम परवीन ककराला नगर पालिका की चेयरमैन रही हैं। इस बार निकाय चुनाव में मुस्लिम खां को हार झेलनी पड़ी थी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub