बरेली में माब लिंचिंग का प्रयास, भीड़ ने घेरकर युवक को किया अधमरा

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में माब लिंचिंग के प्रयास का एक मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कार की बाइक से टक्कर के बाद एक समूह ने कार सवार युवक को बुरी तरह जमकर पीटकर मरणासन्न कर दिया। मौके पर कार सवार युवक के गांव के ही दो ग्रामीण पहुंच गए और किसी तरह भीड़ से बचाकर कार सवार युवक को वहां से ले गए। घटना सुभाषनगर थाना क्षेत्र की है। माब लिंचिंग के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक को गंभीर घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वायरल वीडियो में कई लोग एक युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार से आ रहे युवक ने बाइक पर सवार एक युवक को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया। घटना से गुस्साए लोगों के एक समूह ने युवक को कार से खींचकर जमकर पीटा और कार को भी तोड़फोड़ दिया। निजी अस्पताल में घायल युवक का इलाज किया जा  रहा है। पुलिस को दी गई तहरीर में युवक ने लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub