मैनपुरी: झोलाछाप ने मरीज को एक साथ लगा दिए कई इंजेक्‍शन, रिएक्‍शन से हुयी मौत, डाक्‍टर फरार

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के मैनपुरी में झोलाछाप डाक्‍टर के बेतरतीब इलाज की वजह से एक युवक की जान चली गयी। हालत बिगड़ने पर डाक्‍टर क्‍लीकिन बंद करके फरार हो गया। मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने झोलाछाप डाक्‍टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा है।

यह मामला मैनपुरी के थाना औछा क्षेत्र का है। जहां गांव गोगादेव निवाशी 32 साल की सुखवीर पुत्र मोतीराम को बुखार आने पर परिवारवालों ने रविवार को उसे मोहकमपुर स्थित डॉक्टर नरेंद्र के प्राइवेट क्लीनिक पर दिखाया। डॉक्टर ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। सोमवार की शाम डॉक्टर ने उसको कई इंजेक्शन लगवा दिए। जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई।

हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने मरीज को अपने गुरू के पास ले जाने को कहा। परिवारवाले जब मरीज को वहां लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में सुखवीर ने दम तोड़ दिया। जब तक दुबारा परिवारवाले झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक पर पहुंचते तब तक वो फरार हो चुका था। झोलाछाप डॉक्टर सहदपुर जिला फिरोजाबाद का बताया जा रहा है।