लखनऊ: नवजात को कूड़े के ढेर पर छोड़ गयी कलयुगी मां, सफाईकर्मी ने घर लाकर दिया जीवनदान

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजधानी लखनऊ में एक कलयुगी मां ने एक दिन की नवजात बच्‍ची को कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। 1 दिन की मासूम बच्ची को मलिहाबाद के सैय्यद वाडा के निकट चील घर के पास कूड़े के ढेर में फेककर परिजन फरार हो गए थे। जिसके बाद वहां से गुजर रहे नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मी बख्तियार नगर निवासी सनी और अरुण ने देखा कि एक कुत्ता बेसुध हालत में पड़ी मासूम बच्ची की नाभि को नोच रहा था। तभी उससे रहा नहीं गया और कुत्ते को भगाकर बच्ची अपने घर ले जाकर बच्ची की साफ-सफाई कर मासूम को अपने भाई के बच्चों के कपड़े पहनाएं और सनी की भाभी ने मासूम को सीने से लगाकर दूध पिलाकर जीवन दान दिया।

अगले दिन सनी के भाई रवि ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मासूम को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद ले गई। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को पूरी तरह स्वस्थ बताया। जिसके बाद शनिवार को मलिहाबाद पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम को बच्ची को सौंप दिया गया। वहीं कूड़े के ढेर में मिली मासूम बच्ची को दो दिन अपने पास रख सनी और उसके परिवार के लोग खुश हो गए। इसलिए सनी के बड़े भाई ने बच्ची को गोद लेने के लिए पुलिस व चाइल्ड लाइन से गुहार लगाई है। लेकिन चाइल्ड लाइन के अधिकारियों के अनुसार मासूम के परिजनों के न मिलने की स्थिति में चाइल्ड लाइन के नियमों का पालन करने वाले परिवारजनों को बच्ची को सौंपा जा सकता है।