कासगंज: चिंगारी से भड़की आग ने जलाकर खाक कर दिए आधा दर्जन घर

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के कासगंज जिले में हुए भीषण अग्निकांड में आधा दर्जन घर जलकर घर स्‍वाहा हो गए। कासगंज के नरदौली गांव में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गयी। ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। पंपिग सेटों से आग पर काबू करने की भी कोशिश की गयी। सुबह करीब आठ बजे गांव में किसी चिंगारी से आग भड़क गयी। सुबह के समय हवा के चलते आग ने आसपास के आधा दर्जन मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से घरों में रखा घरेलू सामान राख हो गया। घरों के पास खड़े ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल भी आग से बुरी तरह जल गए। आग को बुझाने के लिए ग्रामीण पानी की होद से बाल्टी और डिब्बों से पानी.लाकर डालने लगे। वहीं कुछ ग्रामीणों ने गांव में लगे पंपसेट से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया।

काफी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग बुझी तब तक ग्रामीणों का पूरा सामान आग में जल.गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी। जिस पर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम गांव पहुंची और गांव में नुकसान का आंकलन करने में जुट गई।