BAREILLY- साकार संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला घरेलू हिंसा उन्मूलन दिवस का कार्यक्रम आयोजित

 | 

NEWS TODAY NETWORK- 25 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय महिला घरेलू हिंसा उन्मूलन दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया गया ,इस कार्यक्रम को साकार संस्था द्वारा आयोजित किया गया यह कार्यक्रम सदर तहसील सभागार बरेली में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर महिला कल्याण विभाग बरेली मंडल नीता अहिरवार एवं उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार रहे. अंतर्राष्ट्रीय महिला घरेलू हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया . महिलाओं एवं बेटियों के लिए संचालित हो रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी ली !

उप जिलाधिकारी सदर धर्मेंद्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि ,महिलाओं को किसी भी प्रकार की हिंसा ना तो सहना चाहिए और ना ही उसका सपोर्ट करना चाहिए, किसी भी हिंसा का खुलकर विरोध करना चाहिए और अपने अधिकार और हक के प्रति जागरूक होना चाहिए. जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा 181 ,112 एवं 1098 सहायता नंबर ,वन स्टॉप सेंटर  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , महिला सम्मान ,घरेलू हिंसा  रोकथाम अधिनियम ,बाल विवाह रोकथाम  दहेज उत्पीड़न प्रतिषेध अधिनियम एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तृत तरीके से बताया गया और महिलाओं को जागरूक किया गया .साकार संस्था से निकिता पंत ,शिल्पी ,कमलेश ने इस कार्यक्रम का बहुत सुंदर आयोजन किया साथ ही साकार संस्था की टीम से जागरूक बेटियों ने महिलाओं के प्रति होने वाले विभिन्न मुद्दों को नुक्कड़ नाटक एवं जागृति गीतों के माध्यम से प्रस्तुति दी जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता के अंतर्गत महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया और अपने क्षेत्र में अधिक से मतदान के लिए प्रेरित किया  जो भी युवक-युवती 18 साल से ऊपर हो गए हैं उनको  मतदाता बनने  के लिए जागरूक किया इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से प्रिंसी सक्सेना ,रीना आशा ज्योति केंद्र की पुलिस रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर ,महिला शक्ति केंद्र आदि उपस्थित रहे .साथी महिलाओं के कानूनी एवं विधिक जागरूकता अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए अधिवक्ता श्रीमती हरेंद्र कौर चड्डा जी द्वारा महिलाओं के विधिक कानून एवं अधिकारों के बारे में उनको जानकारी दी गई और कैसे महिलाएं अपने लिए निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं इसके विषय में यह जानकारी दी गई .

महिला शक्ति केंद्र से सोनम शर्मा एवं रिंकी के अवंती बाई महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम किया गया और 181 एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार सामग्री वितरित की साथ ही मिशन शक्ति और मतदाता जागरूकता जागरूकता के बारे में अवगत कराया गया !