मरीजों को भर्ती करने में अस्‍पताल अब नहीं कर सकेंगे मनमानी, योगी सरकार के पोर्टल पर दिख रहे कहां कितने बेड खाली

वेबसाइट पर एक क्लिक में दिखेंगी प्रदेश भर के अस्‍पतालों में बेडों की संख्‍या

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के अस्‍पतालों में बेडों की संख्‍या की सही जानकारी सार्वजनिक करने के लिए योगी सरकार ने पोर्टल विकसित करके चालू कर दिया है। इस वेबसाइट पोर्टल पर एक क्लिक में प्रदेश भर के अस्‍पतालों में खाली बेडों की संख्‍या पता लग सकेगी। पोर्टल की मदद से बेडों की संख्‍या पता कर सकते हैं जिससे सुविधानुसार रोगियों को अस्‍पताल में भर्ती कराने में मदद मिलेगी। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग से जारी इस वेबसाइट dgmup.gov.in/EN/covid19bedt.. पर जाकर अस्‍पतालों में बेडों की संख्‍या का पता लगाया जा सकता है।

अभी तक कई अस्‍पताल हास्पिटलों में बेड ना होना बताकर मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी कर रहे थे। कोविड के लिए नामित सभी सरकारी और निजी अस्‍पतालों को बेडों की संख्‍या रोजाना पोर्टल पर अपडेट करनी होगी। इससे अस्‍पताल मरीजों को भर्ती करने में अपनी मनमानी नहीं कर पाएंगे। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से अस्‍पताल में बेड खाली ना होने का बहाना बनाकर मरीजों को भर्ती करने में आनाकानी कर रहे थे वहीं मनमानी कीमत वसूलकर रसूखदारों को बेड दिए जा रहे थे। अब सरकार की पहल के बाद सभी अस्‍पतालों में बेडों की संख्‍या पोर्टल पर दिख रही है। सरकार की इस पहल के बाद अब जरूरतमंदों को अस्‍पतालो में आसानी से बेड मिल सकेगा।