बरेली में यूसीसी का हाईटेक विरोध, मस्जिद के बाहर हो रहा ये काम

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में बारकोर्ड के जरिए यूनिफार्म सिविल कोड यूसीसी का विरोध जताया जा रहा है। देश भर में यूसीसी कानून को लेकर तमाम विपक्षी दल अपने अपने तरीके से विरोध जता रहे हैँ। वहीं बरेली में हाईटेक तरीके से यूसीसी का विरोध जताया जा रहा है। बारकोड को मोबाइल से स्कैन करके नमाजी यहां विरोध जता रहे हैँ।

बरेली में मस्जिद के बाहर यूसीसी का विरोध जताने के लिए बारकोड लगाया गया है। इस्लामिक संस्था जमीयत उलेमा ए हिंद ने शुक्रवार को यौमे दुआं मनाया। इस मौके पर संस्था ने बरेली के मदरसा इस्लामिया अरबिया इशा तुल उलूम के बाहर बार कोड लगाया। नमाजियों से बारकोड को स्कैन कराकर यूसीसी का विरोध जताया गया।

यह बारकोड मदरसा अरबिया इशा तुल उलूम में जमीयत उलमा ए हिन्द द्वारा तैयार कराया गया है। बारकोड को मस्जिद के गेट पर लगाया गया है। बारकोड को स्कैन करके यूसीसी का विरोध जताया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub