यूपी के चर्चित राजूपाल हत्‍याकांड के आरोपी पूर्व विधायक की ढाई करोड़ की संपत्ति पर सरकारी कुर्की नोटिस चस्‍पा

आरोपी विधायक मोहम्‍मद अशरफ की अब तक करीब साढ़े 27 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है 
 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी पुलिस ने प्रदेश के चर्चित राजूपाल हत्‍याकांड के आरोपी पूर्व विधायक और पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम मोहम्‍मद और मोहम्‍मद अशरफ की करीब ढाई करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। पिछले एक सप्‍ताह से चल रही कार्रवाई में अब मोहम्‍मद अशरफ की तक 27 करोड़ रूपए की जमीनें कुर्क की जा चुकी हैं।

प्रयागराज के शहर दक्षिणी से विधायक रह चुके मोहम्मद अशरफ पर वर्ष 2005 में दिनदहाड़े हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड समेत एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे और गैंगेस्टर की कार्यवाही हो चुकी है। वर्तमान में मोहम्मद अशरफ और उसका बड़ा भाई एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद जेल में है। मोहम्मद अशरफ को बदायूं जबकि अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद जेल में रखा गया है। मोहम्मद अशरफ के खिलाफ अवैध संपत्ति अधिनियम एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है। इस कड़ी में धूमनगंज इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा और जिला मजिस्ट्रेट की टीम ने सोमवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी में स्थित मोहम्मद अशरफ की 11 बिस्वा जमीन को कुर्क कर उस पर सरकार का बोर्ड लगाया गया। प्रशासन के मुताबिक इस कुर्क की गई जमीन की कीमत तकरीबन ढाई करोड रुपए है।