“पशु पक्षी पर्यावरण संरक्षण अभियान” का हिस्सा बन निभाएं सामाजिक जिम्मेदारी, “न्यूज टुडे नेटवर्क” को सेल्फी भेजें

खबर के अंत में दिए गए व्हाट्सएप नम्बरों पर भेजें नाम व सेल्फी

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। मौसम दिन ब दिन बदल रहा है। ग्लोबल वार्मिंग का असर भीषण गर्मी के रूप में सामान्य जन जीवन पर दिखायी देने लगा है। तेजी से बदल रहे गर्म होते मौसम के दुष्प्रभाव से बचाव के लिए पशु “पक्षी पर्यावरण संरक्षण” की बात सभी करते हैं। इस पर अमल कितना करते हैँ, यह देखने वाली बात है। गर्मी का प्रकोप इंसानों ही नहीं पशु पक्षियों के लिए भी परेशानियों का सबब बनता है। सबसे ज्यादा पानी की जरूरत गर्मी के मौसम में बेजुबानों पशु- पक्षियों को होती है। ऐसे में बेजुबानों की प्यास बुझाने का प्रयास सभी को करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण को भी किसी दिवस तक सीमित नहीं होना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने में भी सभी को योगदान करना चाहिए।

न्यूज टुडे नेटवर्क इस गर्मी के सीजन “पशु पक्षी पर्यावरण संरक्षण” के लिए जागरूकता “अभियान” चला रहा है। अगर आप भी इस अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हम आपका स्वागत करते हैं। इस गर्मी बेजुबानों की प्यास बुझाने को एक छोटा सा प्रयास पर्यावरण के सहायक पशु पक्षियों के लिए संजीवनी बन सकता है। “न्यूज टुडे नेटवर्क” की अपील है कि क्यों ना इस गर्मी अपने घर की छत पर चिड़ियों पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम करें। पक्षियों के लिए आपके इस एक प्रयास से आमजनों को भी प्रेरणा मिलेगी।

पर्यावरण संरक्षण की याद दिलाने के लिए पांच जून को “विश्व पर्यावरण दिवस” मनाया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। वास्तव में पेड़ लगाने का यह काम केवल पर्यावरण दिवस तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। जब भी जहां भी जिसे भी समय और मौका मिले तो हर किसी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। पर्यावरण का बचाने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है।

तो आईए न्यूज टुडे नेटवर्क की अपील के साथ यह बेड़ा उठाएं और “पशु पक्षी पर्यावरण संरक्षण” में हाथ बंटाएं। अपने घर दुकान मकान या किसी भी स्थान पर पौधारोपण करके और अपने घरों की छत पर पक्षियों के लिए पानी के इंतजाम के साथ आप अपने नाम के साथ सेल्फी हमें भेजें। हम उसे प्रकाशित करेंगे ताकि आपके अभिनव प्रयास से दूसरे लोग भी प्रेरणा लेकर “पशु पक्षी पर्यावरण संरक्षण” के इस पुनीत अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित हो सकें।

इन नम्बरों पर भेजें सेल्फी

9258269286- 9837758883- 9412148450- 9412244366- 7500183560- 8393002298

WhatsApp Group Join Now
News Hub