पूर्व सीएम कल्‍याण सिंह की हालत नाजुक, ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल नहीं हो रहा, परिजनों को अस्‍पताल बुलाया

डाक्‍टर बोले सेहत में हलका सुधार लेकिन ये बेहतर नहीं कहा जा सकता

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और पूर्व राज्‍यपाल कल्‍याण सिंह की हालत नाजुक है। डाक्‍टरों के मुताबिक उनका ब्‍लड प्रेशर आउट आफ कंट्रोल है फिलहाल उन्‍हें आक्‍सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। पीजीआई के डाक्‍टरों ने बताया कि सोमवार रात से उनकी हालत कुछ नाजुक दौर से गुजर रही है। हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य में हलका सुधार है लेकिन ये बेहतर नहीं कहा जा सकता। अस्‍पताल में परिवार के लोग भी मौजूद हैं। सीएम योगी हर दूसरे दिन पूर्व सीएम के स्‍वास्‍थ्‍य का अपडेट ले रहे हैं।

पीजीआई के विशेषज्ञ कल्याण सिंह के बीपी और अन्य जरुरी पैरामीटर्स पर नजर रख रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि वह पहले की तरह रिस्पांस नहीं कर रहे हैं। किसी से बातचीत भी नहीं कर पा रहे हैं। आईसीयू स्टॉफ या डॉक्टर जब उनसे बात करने की कोशिश करते हैं तो बोल नहीं पाते। कई बार आंख खोलते हैं और फिर बंद कर लेते हैं।

पीजीआई निदेशक के प्रो आरके धीमन ने बताया कि कल्याण सिंह को एनआइवी ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। सोमवार रात में उनकी स्थिति बेहद नाजुक हो गई थी। लेकिन अब आंशिक सुधार कहा जा सकता है पर जिस गति से सुधार आना चाहिए वह गति अभी नहीं दिख रही। एक्सपर्ट डॉक्टरों के पैनल जिसमें एचओडी व विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हैं। लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं।

पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह बीते 21 जून से लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती किए गए थे। इस बीच 4 जुलाई को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ते ही सबसे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने पहुंचे थे। थोड़ी देर बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी लोहिया संस्थान कल्याण सिंह का हालचाल लेने गए। इस बीच उसी दिन उन्हें PGI शिफ्ट किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष समेत भाजपा संगठन के तमाम बड़े नेताओं को लेकर कल्याण सिंह का हाल चाल जानने PGI पहुंचे थे।