इटावा: जेल से छूटने की खुशी में सपा नेता धर्मेन्‍द्र यादव ने सैकड़ों गाडि़यों के साथ निकाला जुलूस, मुकदमा दर्ज

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी की इटावा जेल से छूटे सपा नेता ने सैकड़ों गाडि़यों के साथ जुलूस निकालकर लाकडाउन की पाबंदियों का उल्‍लंघन कर दिया। औरैया जिले से सपा के जिला पंचायत सदस्‍य धर्मेन्‍द्र यादव पर बड़ी कार्रवाई हुयी हुई है। पुलिस ने धर्मेन्‍द्र यादव समेत दो सौ लोगों अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ महामारी एक्‍ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। औरैया भाग्यनगर जिला पंचायत सदस्य सीट से जिला पंचायत सदस्य व औरैया के युवजन सभा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव इटावा जेल से रिहा हुए। इस पर उनके स्वागत के लिए समर्थक करीब 300 गाड़ियों का काफिला लेकर इटावा जेल के गेट पर पहुंचे।

औरैया जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव पर कई मुकदमे चल रहे थे जिसको लेकर वह इटावा जेल में थे। जेल अधीक्षक के मुताबिक धर्मेंद्र यादव शनिवार शाम जेल से रिहा किए गए। धर्मेंद यादव जब जेल से रिहा हुए तो समर्थक बड़ी संख्या में औरैया से इटावा जनपद के 4 थानों को पार करते हुए इटावा जिला कारागार पहुंचें, हालांकि धर्मेंद्र यादव औरैया जिले से जिला बदर है जिस कारण वह औरैया जनपद नहीं जा सकता लेकिन उसके समर्थकों का इटावा जेल से लेकर औरैया अनंतराम टोल प्लाजा तक जुलूस निकला।

धर्मेंद्र पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

औरैया जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव पर कई मुकदमे चल रहे थे। जिसे लेकर वह इटावा जेल में थे। जेल अधीक्षक के मुताबिक धर्मेंद्र यादव शनिवार शाम जेल से रिहा किए गए। धर्मेंद यादव जब जेल से रिहा हुए तो समर्थक बड़ी संख्या में औरैया से इटावा जनपद के 4 थानों को पार करते हुए इटावा जिला कारागार पहुंचे। हालांकि धर्मेंद्र यादव औरैया जिले से जिला बदर है। जिस कारण वह औरैया जनपद नहीं जा सकते। लेकिन उसके समर्थकों का इटावा जेल से लेकर औरैया के अनंतराम टोल प्लाजा तक जुलूस निकला।

वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

इटावा पुलिस की नींद तब खुली, जब उनके सामने वीडियो आया, जिसमें लॉकडाउन उल्लंघन किया जा रहा था। इस मामले में इटावा एसएसपी बृजेश कुमार का कहना है कि धर्मेंद्र यादव की जिला जेल से रिहाई हुई थी लेकिन जो वीडियो है, वह रविवार सुबह के हैं जिसके बाद पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि आखिर रात भर धर्मेंद्र कहां रहा?

औरैया के भाग्यनगर सीट नंबर 4 से जिला पंचायत सदस्य चुने गए धर्मेंद्र यादव एवं 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर धर्मेंद्र की तलाश में इटावा पुलिस जुट गई है। एसएसपी से जब यह सवाल पूछा गया कि वीकेंड लॉकडाउन में आखिर इतनी सारी गाड़ियां इटावा में कैसे दाखिल हो गई इसका कोई जवाब इटावा एसएसपी के पास नहीं है।