एटा: कार लूट का पुलिस ने ऐसे किया खुलासा कि अपराधी भी रह गए भौंचक्‍के, कार बरामद, दो पकड़े  

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के एटा में पांच दिन पूर्व हुयी कार लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने लूटी कार समेत दो अपराधियों को भी गिरफ़्तार किया है। बीती 13 जुलाई को विजय कुमार पुत्र रामखिलाड़ी निवासी ग्राम रेनोसा थाना जलेसर एटा ने थाना निधौली कलाँ पर लिखित सूचना दी की वह टैक्सी चलाने का कार्य करता है तथा 2 दिन पूर्व एक अज्ञात मोबाइल नंबर से अलीगढ़ जाने के लिए गाड़ी बुक कराने का फोन आया।

गाड़ी बुक करने के उपरांत उनको जब वह अलीगढ़ ले जाने लगा तो रास्ते में उन्होंने दो लोगों को और बिठाया रास्ते में ही उन्होंने उल्टी करने का बहाना बनाया व पीड़ित को बंदी बना कर उसकी कार (फोर्ड फीगो), मोबाइल फोन और 2200 रुपये लूट कर ले गए। इस सूचना पर थाना निधौली कलां एटा पर मुअस-153/21 धारा 394 भदवि पंजीकृत किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह ने थानाध्यक्ष निधौली कला व प्रभारी इंटेलिजेंस विंग को घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना निधौली कलाँ पुलिस एवं इंटेलिजेन्स विंग द्वारा सटीक सूचना पर नगरिया मोड़ से समय दो अभियुक्तों को गाड़ी के कागजात, अन्य प्रपत्र व नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया गया जिनसे लूटी हुई कार के कागजात।

विजय कुमार का ड्राइविंग लाइसेंस। कार का बीमा, प्रदूषण का प्रमाण पत्र तथा 1100 रुपये नगद बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नामअवनीश उर्फ अक्कू पुत्र नेपाली निवासी लालपुर हेतु थाना निधौली कला एटा सुवेश कुमार उर्फ लाला पुत्र विनोद निवासी रूपसपुर थाना निधौली कला एटाप्रकाश में आये अभियुक्तों का नाम रंजीत उर्फ राज पुत्र नामालूम निवासी अहरमई थाना निधौली कलाँ नरेंद्र उर्फ मोदी पुत्र नामालूम निवासी श्याम विहार कॉलोनी थाना कोतवाली देहात एटा. शरद पुत्र नामालूम निवासी कस्बा व थाना जलेसर है।