ड्रेनेज फेल: एक रात की बारिश में ही तालाब बन गयीं बरेली की गलियां और सड़कें

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बुधवार से शुरू हुयी बारिश से बरेली शहर की तमाम सड़कें और गलियां तालाबों में तब्‍दील हो गए। शहर के प्रमुख मार्गों पर जलभराव हो गया और गलियों में नालियों के चोक होने से दिक्‍कतों का अंबार लग गया। शहर की ड्रेनेज व्‍यवस्‍था ठीक ना होने से लोगों को दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी मानसून ने वेस्‍ट यूपी में दस्‍तक भी नहीं दी है छोटी सी बारिश से ही शहर की सड़कें और गलियां तालाब बन गए हैं।

शहर के तमाम निचले इलाकों और मोहल्‍लों की गलियों से गुरूवार को लोगों का निकलना दूभर हो गया है। गौरतलब है कि तटीय इलाकों से उठे तूफान के कारण यूपी के कई जिलों में बारिश लगातार जारी है। बरेली मंडल समेत आसपास के जिलों में बुधवार से ही बारिश हो रही है। इससे शहर के हालात और बिगड़ गए हैं। नगर निगम की ओर से बरसात के मौसम से पहले ही नालों और नालियों की सफाई नहीं करायी गयी है।

हालांकि नगर निगम ने नाला सफाई को लेकर टेंडर भी निकाला है लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण नाला सफाई के काम के लिए लेबर ना मिलने के कारण नाला सफाई का काम शुरू नहीं कराया जा सका है।