बरेली में फंदे से झूलता मिला इंजीनियर की पत्नी का शव, दहेज के लिए हत्या का आरोप

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में इंजीनियर की पत्नी का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मायकेवालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस के मुताबिक, फरीदपुर के परा मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय पूजा पत्नी रोहित पांडे का शव घर में फंदे से लटका मिला तो सनसनी फैल गई। शव के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे किला छावनी निवासी पूजा के भाई विनीत और मनोज ने कहा कि पति व उसके घरवालों ने उनकी बहन की हत्या कर शव फंदे से लटका दिया। पूजा का विवाह पिछले साल 20 जून को रोहित पांडे से हुआ था। रोहित लद्दाख की एक कंपनी में इंजीनियर है। मायकेवालों ने आरोप लगाया कि रोहित और उसके घर वाले पूजा को कम दहेज लाने की बात कह कर प्रताड़ित करते थे।  इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub