मतगणना: बरेली में धरा रह गया कोविड प्रोटोकाल, कागज बनकर फाइलों में दब गए आयोग के निर्देश

भोजीपुरा समेत कई मतगणना स्‍थल पर हजारों की भीड़ जमा, कोविड संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ा

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बरेली में कोरोना प्रोटोकाल और सुप्रीमकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ गयीं। बरेली में रविवार सुबह मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। प्रशासन का कोविड प्रोटोकाल धरा रह गया और चुनाव आयोग के निर्देश केवल कागज बनकर फाइलों में ही दबे रह गए। भयंकर कोरोना संक्रमण के बीच शुरू हुयी मतगणना के दौरान भोजीपुरा ब्‍लाक में हजारों की भीड़ जमा हो गयी और प्रशासन कुछ नहीं कर सका। जबकि कल शनिवार को सुप्रीमकोर्ट ने मतगणना स्‍थलों के बाहर कख्‍त कर्फ़्यू घेरा बनाने के निर्देश दिए थे। चुनाव आयोग ने भी मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने को कहा गया था लेकिन प्रशासन एक भी नियम का पालन नहीं करा पाया।

इस तस्‍वीर में जो आप हजारों की भीड़ देख रहे हैं यह फोटो बरेली जिले के भोजीपुरा ब्‍लाक की है जहां पंचायत चुनावों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुयी है। मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही केन्‍द्र के बाहर प्रत्‍याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। कुछ देर में ही यहां हजारों लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। कमोबेश बरेली के सभी 15 तमगणना केन्‍द्रों पर भीड़ का यही हाल है।