लो जी ! अब टमाटर भी लुटेंगें, प्रयागराज से सामने आया अजब-गजब मामला

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के प्रयागराज से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। टमाटर की महंगाई की खबरें तो इस वक्त आम हैं, लेकिन संगमनगरी में टमाटर लूट का एक मामला सामने आया है। खबर प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र से है। बताया जा रहा है कि यहां दबंग सब्जी दुकानदार महिला से टमाटर लूट गए। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस भी अजब गजब मामले को सुनकर हैरान रह गयी।

खबर के मुताबिक प्रयागराज के झूंसी में एक दबंग महिला सब्जी विक्रेता की दुकान पर पहुंचा। उसने 10 रूपए में टमाटर देने की मांग की, जबकि टमाटर का भाव वहां 120 रूपए था। दुकानदार ने जब 10 रूपए में टमाटर देने से मना किया तो दबंग भड़क गया। आरोप है कि दबंग ने अपशब्द कहते हुए महिला के साथ मारपीट की।

यही नहीं दबंग महिला की दुकान में रखे 4 किलो टमाटर लूटकर ले गए। मामले की शिकायत पुलिस से करने पर दबंग और भड़क गया और अपने साथियों को लेकर महिला के घर जा पहुंचा। दबंग ने महिला के साथ मारपीट करके धमकी भी दी। पूरे मामले में हैरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है।

WhatsApp Group Join Now