बरेली में बुधवार और गुरूवार को सामूहिक बाजार बंद रखेंगे व्‍यापारी

व्‍यापार मंडल के बैनर तले हुयी बैठक में हुआ निर्णय

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना संक्रमण के कारण अब बरेली के सभी व्‍यापारी बुधवार और गुरूवार को साप्‍ताहिक बाजार बंदी रखेंगे। सोमवार को उद्योग व्‍यापार मंडल के कार्यालय पर हुयी बैठक में व्‍यापारियों ने सामूहिक बैठक करके इस पर निर्णय किया। व्‍यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। हाल ही में कई व्‍यापारी भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि सभी व्‍यापारियों को शासन और प्रशासन के द्वारा जारी की गयी कोविड गाइडलाइन का पालन करना है। कोरोना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों ने व्यापारियों की पेशानी पर भी बल ला दिए हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के श्याम गंज कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष शोभित सक्सैना, महामंत्री मनोज अरोड़ा, राष्ट्र जागरण व्यापार मंडल के विशाल मेहरोत्रा, जीतू देवनानी ,अरविंद अग्रवाल, प्रांतीय व्यापार मंडल के सुदेश अग्रवाल सहित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र गुप्तामहामंत्री राजेश जसोरिया, दुर्गेश खटवानी ,मनमोहन सब्बरवाल आदि ने व्यापारियों के बड़ी मात्रा में संक्रमित हो होने पर चिंता व्यक्त की और आगामी 21 अप्रैल बुधवार वह 22 अप्रैल गुरुवार को  तथा 28 29 अप्रैल को संपूर्ण बाजार बंद करने पर सहमति व्यक्त की। इस बंदी में किराना सहित सभी थोक व रिटेल की दुकानें बंद रहेंगी। केवल दवा व्यवसाय को छूट दी गई है। सम्पूर्ण रूप से व्यापारी कर्फ्यू या लॉक डाउन रहना चाहिए।