बरेली में बुलडोजर का कहर जारी, बीडीए  ने ध्वस्त कराईं  कई अवैध कालोनियां

 | 

अवैध कालोनियों पर जमकर गरजा बीडीए का बुलडोजर

उमरिया सैदपुर, खजुरिया सहित कई इलाकों में कार्रवाई

नगर निगम ने भी शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली विकास प्राधिकरण की चेतावनी के बाद भी महानगर सीमा में बनाई जा रहीं अवैध कालोनियों पर फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। बीडीए टीमों ने उमरिया सैदपुर, खजुरिया सहित कई इलाकों में अचानक ऑपरेशन बुलडोजर चलाया और आसपास बनाई जा रहीं अवैध कालोनियों का निर्माण ध्वस्त करा दिया। नगर निगम ने भी पॉश इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है।

बीडीए अफसरों के मुताबिक, शाहजहांपुर रोड पर उमरिया और खजुरिया जाने वाली सड़कों पर अवैध कालोनियों का निर्माण शुरू होने की जानकारी मिली थी। शिकायतों पर कार्रवाई करते जुए बीडीए टीमों ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से सभी अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए। बताया गया है कि अवैध कालोनियां बनाने की कोशिश शीबू, शाहिद खां, उमेन्द्र, सुरेश राठौर, आकिल हुसैन आदि कोलोनाइजरों द्वारा की जा रही थी। मौके पर मिले अवैध रूप से बनाए गए साइट आफिस, सड़क, भूखंड बाउंड्री, बिजली पोल सभी जमींदोज कर दिए गए हैं। बीडीए प्रशासन ने जनता को फिर आगाह किया है कि प्राधिकरण से स्वीकृत नक्शों के बिना कहीं भी प्रापर्टी न खरीदें। अवैध निर्माण के खिलाफ बीडीए की ध्वस्तीकरण आगे भी लगातार जारी रहेगी।

दूसरी ओर, स्मार्ट सिटी बरेली पर दाग लगा रहे अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ नगर निगम ने भी अभियान छेड़ दिया है। आज सिविल लाइंस और आवास विकास में निगम बुलडोजर जमकर गरजा। नालों पर बनाए गए अवैध निर्माण सख्ती से ढहा दिए गए। लोगों ने नालों पर कर अवैध निर्माण रखे थे, जिसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी । शिकायतों पर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में निगम के दस्तों ने अतिक्रमण हटवाए निगम की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप है।  

WhatsApp Group Join Now
News Hub