यूपी चुनाव में एक फिर दलित ब्राम्‍हण कार्ड खेलेगी बसपा, प्रदेश के 18 मंडलों में ब्राम्‍हण सम्‍मेलन आयोजित करेगी पार्टी

मायावती ने कहा- ब्राम्‍हण अब कभी भाजपा को वोट नहीं देंगे, 2007 में सफल रहा था ये प्रयोग

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी में विधानसभा चुनावों की सियासत तेज होती नजर आ रही है। अब बसपा प्रमुख मायावती ने ब्राम्‍हणों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। मायावती ने रविवार को कहा कि अब ब्राम्‍हण कभी बीजेपी को वोट नहीं देंगे। मायावती ने एक एक बार फिर दलित ब्राम्‍हण कार्ड खेला है। बसपा ने ऐलान किया कि प्रदेश के 18 मंडलों में बसपा ब्राम्‍हण सम्‍मेलन आयोजित करेगी। रविवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसका ऐलान किया1

मायावती ने कहा कि 23 जुलाई से प्रदेश के 18 मंडलों में BSP की तरफ से ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसका आगाज अयोध्या से होगा। BSP के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

विपक्ष से भी सवाल

बसपा सुप्रीमो ने कहा, जनता, देश और प्रदेश के बहुत से मुद्दों पर केंद्र सरकार की जवाहदेही चाहती है। जिन पर सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट और गंभीर होकर सरकार को कटघरे में खड़ा करना चाहिए। जनता भी यही चाहती है। यह समय की मांग भी है।

मायावती ने बोलीं कहा कि केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर किसान लंबे समय से दिल्ली बॉर्डर और अन्य स्थानों पर धरना दे रहे हैं। केंद्र सरकार का उदासीन रवैया दुखद है। इनकी मांगों के संबंध में संवेदनशील होकर काम करने के लिए संसद में हर प्रकार का दबाव बनाना जरूरी है।

BSP चीफ मायावती ने कहा, 'केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। आर्थिक संकट पैदा हो चुका है। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस आदि की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। महंगाई आसमान छूने लगी है। केंद्र सरकार की लापरवाही से जनता त्रस्त है।

मायावती ने कहा कि देश में कोरोना पीड़ित की मदद और देश में टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है। लेकिन इस पर अमल ना होने की वजह से देश की जनता काफी निराश है। BSP इन सभी मुद्दों के साथ मानसून सत्र में केंद्र सरकार से सवाल करेगी।

ब्राम्‍हण कार्ड पर फोकस

मीडिया से बातचीत के दौरान आखिर में मायावती ने ब्राह्मण कार्ड खेला। वे बोलीं कि भाजपा सरकार की खराब नीतियों से जनता निराश है। अलग-अलग तरह से सभी समाज के लोगों का शोषण हो रहा है, जो ठीक नहीं हैं। खासकर ब्राह्मण समाज तो बहुत ही दुखी है। जिन्होंने पिछले चुनाव में BJP के बहकावे में आकर उन्हें एकतरफा वोट किया था। पूरे 5 साल की सरकार भी बनाई।

ब्राह्मण समाज के लोग अब इनके (BJP) बहकावे में नहीं आएंगे। मुझे पूरी उम्मीद है ब्राह्मण समाज के लोग BSP से जुड़कर एक बार फिर से सर्व समाज की सरकार बनाएंगे। अब किसी भी बहकावे में नहीं आएंगे। बल्कि दलितों की तरह अटल रहेंगे। BSP के साथ जुड़ेंगे। ब्राह्मण समाज इस सरकार में बहुत दुखी है। हमने इनके हितों का हर मामले में ध्यान रखा था और रखेंगे।