बसपा प्रमुख मायावती ने कहा- कोरोना से हो रही मौतों को नजरअंदाज कर रही यूपी सरकार

बसपा नेेेता ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना
 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने प्रदेश में हो रही कोरोना से मौतों पर सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि सरकार कोरोना योद्धाओं, डाक्‍टरों व स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों समेत शिक्षकों और आम लोगों की मौतों के मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है। मायावती ने कोरोना से प्रदेश भर में अनगिनत मौतों पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ''देश भर में कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित खासकर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के सेवाकाल के दौरान बीमार होने या उनकी मृत्यु होने पर सरकारों की घोर अनदेखी व उपेक्षा की खबरें अति-दुःखद हैं। उनकी सुरक्षा आदि के बारे में सरकारों को पूरी तरह से गंभीर होने की सख्त जरूरत है।''

बसपा नेता ने दूसरे ट्वीट में कहा, ''इसी प्रकार, यूपी में पंचायत चुनाव की ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों की  संक्रमण से मौत की शिकायतें आम हो रही हैं, लेकिन इनकी सही जाँच न होने के कारण इन्हें उचित सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है, जो घोर अनुचित है। सरकार इस पर तुरन्त ध्यान दे।