प्रतापगढ़ में बूथ कै‍प्‍चरिंग की कोशिश, फोर्स ने खदेड़ा, भारी फोर्स की मौजूदगी में हो रहा मतदान

अब तक प्रतापगढ़ के 12 बूथों पर बवाल हो चुका है सभी स्‍थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है 
 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पंचायत चुनावों की वोटिंग के दौरान यूपी के प्रतापगढ़ जिले से बूथ कै‍प्‍चरिंग की खबर आयी है। प्रतापगढ़ जिले में अब तक 12 मतदान केन्‍द्रों पर बवाल हो चुका है। गौरतलब है कि यूपी के बीस जिलों में आज सोमवार को पंचायत चुनावों के लिए वोटिंग करायी जा रही है। इसी दौरान प्रतापगढ़ में पट्टी बिरौती इलाके के मतदान केन्‍द्र पर बूथ कैप्‍चरिंग की कोशिश की गयी। इस दौरान ईंट और पत्‍थरों से हमला करके पथराव किया और मतदान कर्मियों की टीम को वहां से खदेड़ने की कोशिश भी की गयी। हालांकि वहां मौजूद पुलिस फोर्स ने बवालियों से मोर्चा लिया। आनन फानन में वायरलेस से जिला प्रशासन के आला अफसरों को बवाल की सूचना दे दी गयी। कुछ ही मिनटों में पास के थाने से रिजर्व फोर्स वहां पहुंच गया और बवालियों को खदेड़ दिया गया। बाद में बवाल वाले बूथ पर भारी फोर्स तैनात करके मतदान को सुचारू कराया गया।  गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिला पहले से ही संवेदनशील श्रेणी में रखा गया था। यह जिला सपा के बाहुबली नेता राजा भैया के निर्वाचन क्षेत्र में आता है। इसके अलावा करीब 12 अन्‍य बूथों पर भी प्रतापगढ़ में बवाल की खबरें आयी है। हालांकि सभी स्‍थानों पर फोर्स ने स्थितियों को संभालते हुए उपद्रव करने वालों को वहां से खदेड़ दिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज लखनऊ-वाराणसी समेत 20 जिलों में वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 37.21 फीसदी वोट पड़े हैं। जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा प्रधान के 2,23,118 पदों के लिए 3.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटिंग शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। 2.33 लाख से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। 2 मई को मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती की है। बिना मास्क मतदान केंद्रों में किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। मतदान प्रक्रिया व्यवस्थित कराने के लिए 23 वरिष्ठ अधिकारियों को बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। संक्रमित मतदाताओं को PPE किट पहनकर सबसे बाद में वोट डालने की अनुमति है।