बिजनौर: प्‍लाईवुड फैक्‍ट्री के गोदाम में शार्टसर्किट से भीषण आग, दमकल की चार गाडि़यां पहुंची

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के बिजनौर जिले में प्‍लाईवुड फैक्‍ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि क्षेत्र में काफी दूर से आग की लपटें देखी गयीं। जल्‍द ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से लाखों रूपयों का माल जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गयी मौके पर चार दमकल की गाडि़यों ने दो घंटे की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। यहां मंगला प्‍लाईवुड फैक्‍ट्री के गोदाम में आग से लाखों रूपयों का माल खाक हो गया।

मामला बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के नगीना रोड का हैं। जहां मंगला प्लाईवुड फैक्ट्री स्थित हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 1030 बजे वहां शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। आग लगने से मजदूर सकते में आ गए। आनन् फानन में दमकल को सूचना भेजी गयी।

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की 4 गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाकर उन्हें कामयाबी मिली। इस मामले में सी एफ ओ अजय कुमार शर्मा का कहना है कि बिजनौर ,नगीना, नजीबाबाद, की चार दमकल की गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।