बरेली में दो और अवैध कालोनियों में चला बीडीए का बुलडोजर

 | 

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली में बीडीए ने अवैध कालोनियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए दो और जगहों पर निर्माण ध्वस्त करा दिए। सीबीगंज इलाके में बनाई जा रहीं अवैध कालोनियां गुरुवार को बीडीए टीमों के निशाने पर आईं हैं।

विकास प्राधिकरण बरेली में अवैध कालोनियों के खिलाफ लगातार मुहिम चला रहा है। बीडीए अफसरों के मुताबिक, आज प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा रामपुर रोड नदौसी गांव के पास अवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। सतेन्द्र यादव और संजय अग्रवाल प्राधिकरण की स्वीकृति के बिना करीब 50 बीघा क्षेत्रफल में सड़कें, बाउन्ड्रीवाल, विद्युत पोल एवं भूखण्डों का चिन्हांकन कार्य करा रहे थे। इसी तरह हाजी उवैस एवं गुरू मेहरोत्रा द्वारा उसी जगहदपर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में  सड़कें, बाउन्ड्रीवाल, विद्युत पोल एवं भूखण्डों बनाने की तैयारी थी। उ0प्र0 नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत कार्रवाई करते हुए बीडीए अभियन्ता हरीश चैधरी, एसके सिंह, सुनील शर्मा ने प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण कार्रवाई कराई। बीडीए अफसरों ने फिर कहा है कि लोग कहीं भी सम्पत्ति खरीदते समय विक्रेता से मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धी अभिलेख मांगकर जरूर देखें। प्रॉपर्टी प्राधिकरण से स्वीकृत हो, तभी उसे खरीदें।

WhatsApp Group Join Now
News Hub