बरेली: बीडीए की नीलामी में टूटे प्रापर्टी के रिकार्ड, बीडीए को होगी 170 करोड़ से ज्‍यादा की कमायी

 | 

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। बरेली की रामगंगा नगर आवासीय योजना में कामर्शियल, ग्रुप हाउसिंग, अस्पताल एवं स्कूल के भूखण्डों की नीलामी उपाध्यक्ष, बरेली विकास प्राधिकरण, बरेली की उपस्थिति में प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन पर सम्पन्न हुई। नीलामी में स्कूल के 02 भूखण्ड, अस्पताल के 03 भूखण्ड, जोनल कामर्शिलय भूखण्ड-01, ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड-01, कामर्शियल भूखण्ड-03 व छोटे कामर्शियल 28 भूखण्डों की नीलामी की गयी।

नीलामी में मुम्बई के डी-मार्ट ग्रुप द्वारा 8290.00 वर्गमी0 का कामर्शियल भूखण्ड नीलामी से उच्चतम बोली लगाकर खरीदा गया। डी-मार्ट ग्रुप द्वारा रामगंगा नगर आवासीय योजना में भूखण्ड की कीमत रूपये लगभग-70.00 करोड़ के अतिरिक्त भवन निर्माण व सप्लाई चेन विकसित करने में धनराशि रूपये-50.00 करोड़ का अन्य निवेश भी किया जायेगा। डी-मार्ट ग्रुप के बरेली में निवेश से विश्व स्तरीय डिमार्टमेन्टल स्टोर का लाभ बरेली वासियों को मिलेगा तथा बरेली में बड़े पैमानें पर रोजगार सृजन भी होगा। उल्लेखनीय है कि डी-मार्ट समूह राधा कृष्ण दसानी द्वारा प्रवर्तित समूह है, जिसका बाजार पूंजीकरण लगभग 3.00 लाख करोड़ है।

रामगंगा नगर आवासीय योजना को सफलतापूर्वक विकसित करने के उपरान्त बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा 238 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ग्रेटर बरेली आवासीय योजना विकसित की जा रही है। इस आवासीय योजना को 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है तथा इस योजना में 5000 से अधिक आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्डों का सृजन किया गया है। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में दिनांक 17-08-2023 से दिनांक 16-09-2023 तक 580 आवासीय भूखण्डों का पंजीकरण खोला गया है, जिसमें क्षेत्रफल-112.50 वर्गमी0 के 400 भूखण्ड, 162 वर्गमी0 के 40 भूखण्ड तथा 200 वर्गमी0 के 100 भूखण्डों के पंजीकरण के सापेक्ष अब तक लगभग 1750 आवेदन प्राप्त हो चुके है।

ग्रेटर बरेली आवासीय योजना 60 मीटर चौड़े बरेली बीसलपुर मार्ग तथा 80 मीटर चौड़े लखनऊ दिल्ली मार्ग बड़ा बाईपास पर स्थित है। योजना में 45 मीटर व 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड का प्राविधान किया गया है, इसके अतिरिक्त आन्तरिक सड़कों की चौड़ाई भी 18 मीटर तक रखी गयी है। सभी बिजली की लाइने पूरी तरह से भूमिगत रखी गयी है तथा योजना के अन्दर ही 132 के0वी00 का विद्युत उपकेन्द्र भी प्रस्तावित किया गया है, ताकि योजना के निवासियों को अबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। ग्रेटर बरेली योजना के अन्दर एम्यूजमेन्ट पार्क कम्यूनिटी सेन्टर आदि भी विकसित किये जा रहे है।

ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अन्दर आवासीय व व्यवसायिक भूखण्डों के अतिरिक्त होटल, अस्पताल, विभिन्न स्तर के शैक्षिक संस्थान व साइबर सिटी, मल्टीप्लैक्स आदि की स्थापना के लिए भी भूखण्ड विकसित किये जा रहे है। योजना के मध्य विशाल स्पोटर्स स्टेडियम विकसित किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ-साथ लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए विशाल सेन्ट्रल पार्क व अन्य नेवरहुड पार्क प्रस्तावित किये गये है। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना बरेली शहर में आवास व व्यवसाय के लिए सबसे बड़ा आर्कषण बन रही है। ग्रेटर बरेली आवासीय योजना इस क्षेत्र के आधारभूत ढ़ाचे के विकास के साथ-साथ बड़े पैमानें पर रोजगार सृजन का कार्य भी करेगी।

WhatsApp Group Join Now