Final Year Exam: AAP ने की मांग, यूपी में विवि की परीक्षाएं की जाएं रद्द

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं (University examinations) रद्द करने की मांग की है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की तर्ज पर यूपी विवि की परीक्षाएं रद्द (Exams canceled) कर छात्रों को अगली क्लॉस में प्रोन्नत किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी की छात्र विंग छात्र
 | 
Final Year Exam: AAP ने की मांग, यूपी में विवि की परीक्षाएं की जाएं रद्द

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं (University examinations) रद्द करने की मांग की है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्‍ली की तर्ज पर यूपी विवि की परीक्षाएं रद्द (Exams canceled) कर छात्रों को अगली क्लॉस में प्रोन्नत किया जाए। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्षों के साथ डिजिटल मीटिंग (Digital meeting) कर यह मांग की गई। सभाजीत सिंह ने कहा कि यूजीसी को आखिरी वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं कराने के आदेश को तुरंत वापस लेना चाहिए। 
Final Year Exam: AAP ने की मांग, यूपी में विवि की परीक्षाएं की जाएं रद्द
उन्‍होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने राज्य के अपने विश्विद्यालयों में सभी परीक्षाएं रदद् कर वैकल्पिक आधारों पर छात्रों को डिग्री (degree) देने के निर्देश जारी किए हैं। विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर अगले एक-दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा। विवि अनुदान आयोग की नई गाइडलाइन (New guideline) के मुताबिक राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने ई-संवाद में यह फैसला लिया। कोरोना काल में नए शैक्षिक सत्र (New academic session) की चुनौतियां विषय पर आयोजित ई-संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कल ही शैक्षिक कलेंडर (Educational calendar) जारी किया था लेकिन यूजीसी की गाइडलाइन कुछ और हैं।  
                     http://www.narayan98.co.in/
Final Year Exam: AAP ने की मांग, यूपी में विवि की परीक्षाएं की जाएं रद्द                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8